Search

ऑडियो लीक मुद्दे पर अमित शाह का वार- आचार संहिता में फोन टैपिंग किसने की, किसकी इजाजत से हुई बातचीत लीक

New delhi :  मुकुल रॉय के ऑडियो लीक मामले, बंगाल और असम के पहले फेज के चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित">https://en.wikipedia.org/wiki/Amit_Shah">अमित

शाह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने भाजपा सांसद मुकुल रॉय के ऑडियो लीक मामले पर सीधे-सीधे ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने साफ-साफ किसी का नाम नहीं लिया.

गृह मंत्री ने कहा कि दो भाजपा नेता फोन पर अधिकारियों के ट्रांसफर की बात पर चर्चा कर रहे थे. यह मांग तो हमने लिखित में की है. इसमें कोई राज नहीं है. फोन टैप करने वाले के नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए. किस अधिकार के तहत फोन टैप किए गए. इसके लिए किसने सूचना दी, किसने परमिशन दी. लोकतांत्रिक प्रक्रिया में फोन टैपिंग क्यों? वो भी तब जब आचार संहिता लागू हो. बता दें कि टीएमसी ने शनिवार को मुकुल रॉय और शिशिर बाजोरिया का एक ऑडियो जारी कर चुनाव आयोग से सांठगांठ का आरोप लगाया था. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/government-doctors-saved-three-lives-in-sonajodi-of-pakur-corona-positive-woman-gave-birth-to-twin-child/43258/">पाकुड़

के सोनाजोड़ी में सरकारी डॉक्टरों ने बचाई तीन जिंदगी, कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया जुड़वां बच्चे को जन्म

अमित शाह ने कहा- पहले फेज में 26 सीटें जीतेंगे

अमित शाह ने कहा कि असम और बंगाल पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. ये आने वाले समय के लिए शुभ संकेत हैं. शाह ने दावा किया कि बंगाल में भाजपा पहले चरण की 30 में से 26 सीटें जीतेगी. असम में 47 में से 37 सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी.

बंगाल में तुष्टिकरण, घुसपैठ, भ्रष्टाचार का बोलबाला

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में तुष्टिकरण, घुसपैठ, भ्रष्टाचार का बोलबाला था. कोरोना के खिलाफ लड़ाई, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों से जनता ममता सरकार से निराश हुई. मोदी जी के नेतृत्व में हमने जो सोनार बांग्ला का संदेश दिया है, उससे जनता में उम्मीद की अलख जगी है. नंदीग्राम की जनता से कहना चाहता हूं कि बंगाल में परिवर्तन उनके हाथ में ही है. https://lagatar.in/government-doctors-saved-three-lives-in-sonajodi-of-pakur-corona-positive-woman-gave-birth-to-twin-child/43258/

  https://lagatar.in/suicide-attack-outside-the-church-in-indonesia-nine-people-injured/43260/

Follow us on WhatsApp