Lagatar Desk
शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में सरकार ने ना नुकुर करने के बाद 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इनमें 5 नाबालिग हैं. इनमें से 9 लोग बिहार के रहने वाले हैं.
शनिवार की देर रात तक दिल्ली सरकार, रेलवे, रेल मंत्री इस भगदड़ में हुई मौत को नकारते रहे. जब मीडिया ने अस्पताल के हवाले से बताया कि 15 लोगों की मौत हुई है, तब जाकर सरकार ने मौतों की बात मानी.
खबरों के मुताबिक लोग कुंभ स्नान के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ हुई और बहुत सारे लोग गिर पड़े. भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ कर इधर-उधर भागने लगे. घटना में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई दर्जन लोग घायल हैं.
मरने वाले 18 लोगों की सूची
1. आहा देवी (79 वर्ष), पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी- बक्सर, बिहार.
2. पिंकी देवी (41 वर्ष), पत्नी उपेन्द्र शर्मा,निवासी- संगम विहार, दिल्ली.
3. शीला देवी (50 वर्ष) , पत्नी उमेश गिरी,निवासी- सरिता विहार, दिल्ली.
4. वयोम (25 वर्ष), पुत्र धर्मवीर,निवासी- बवाना, दिल्ली.
5. पूनम देवी (40 वर्ष), पत्नी मेघनाथ, निवासी- सारण, बिहार.
6. ललिता देवी (35 वर्ष), पत्नी संतोष, निवासी- पटना, बिहार.
7. सुरुचि ( 11 वर्ष), पुत्री मनोज शाह,निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार.
8. कृष्णा देवी (40 वर्ष), पत्नी विजय शाह, निवासी- समस्तीपुर, बिहार.
9. विजय साह (15 वर्ष), पुत्र राम सरूप साह, निवासी- समस्तीपुर, बिहार.
10. नीरज (12 वर्ष), पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी- वैशाली, बिहार.
11. शांति देवी (40 वर्ष), पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी- नवादा, बिहार.
12. पूजा (08 वर्ष), पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी- नवादा, बिहार.
13. संगीता मलिक (34 वर्ष), पत्नी मोहित मलिक, निवासी- भिवानी, हरियाणा.
14. पूनम (34 वर्ष), पत्नी वीरेंद्र सिंह,निवासी- महावीर एन्क्लेव, दिल्ली.
15. ममता झा (40 वर्ष), पत्नी विपिन झा, निवासी- नांगलोई, दिल्ली.
16, रिया सिंह (07 वर्ष), पुत्री ओपिल सिंह, निवासी- सागरपुर, दिल्ली.
17. बेबी कुमारी (24 वर्ष), पुत्री प्रभु साह, निवासी- बिजवासन, दिल्ली.
18. मनोज (47 वर्ष), पुत्र पंचदेव कुशवाहा, निवासी- नांगलोई, दिल्ली.