बोकारो : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन सभी पंचायतों में प्रभात फेरी के साथ 14 नवंबर को हो गया. शुरुआत 2 अक्टूबर को हुई थी. यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों, न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्तागण, पीएलवी एवं एनजीओ के सहयोग से जिले के सभी नौ प्रखंडों और 249 पंचायत अंतर्गत सभी 751 गांव के लोगों में न्यायिक जागरुकता लाने की दिशा में काम किया गया. उन्होंने बताया कि लोगों को संविधान प्रदत्त कानूनी सहायता, मूल अधिकारों, अधिकार एवं कर्तव्य, सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के कानूनी तरीके, लोगों की सहायता के लिए नालसा-झालसा की ओर से प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मोबाइल वैन, शिविरों तथा अन्य प्रचार माध्यमों से दी गई. प्राधिकार ने स्कूली बच्चों, आदिवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुबंध कामगारों, ट्रांसजेंडरों व मानसिक रोगियों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर कानूनी अधिकारों एवं उसे हासिल करने के तरीके बताए. तिग्गा ने बताया कि जेल के कैदियों को भी अधिकारों की जानकारी दी गई. प्राधिकार की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षकों, डाक सेवकों, आशा वर्करों, आंगनबाड़ी सेविकाओं को जरूरतमंदों तक कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही ज़िला प्रशासन के सहयोग से 4 अक्टूबर एवं 13 नवंबर को विशेष शिविर लगाकर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. यह भी पढ़ें : बाल">https://lagatar.in/save-environment-seminar-on-childrens-day/">बाल
दिवस पर पर्यावरण बचाओ विचार गोष्ठी [wpse_comments_template]
प्रभात फेरी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव संपन्न

Leave a Comment