Search

2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक रांची में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

Ranchi: दो अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन डालसा के गाइडलाइंस पर किया जाएगा. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए गुरुवार को न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का आयोजन व्यवहार न्यायालय सभागार में किया गया. कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच विधिक जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाएगा. इसे भी पढ़ें-विधायक">https://lagatar.in/many-including-uncle-brother-mla-amba-prasad-accused-grabbing-land-killing-complaint-cm/">विधायक

अंबा प्रसाद के चाचा-भाई सहित कई लोगों पर जमीन हथियाने और जान से मारने का आरोप, CM से शिकायत

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलेगा जागरूकता अभियान

बैठक में न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने जागरूकता कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि डालसा के गाइडलाइन के तहत 2 अक्टूबर से होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रखंड और पंचायत स्तर पर वृहत पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाएंगे. इस दौरान लोगों के बीच सुलभ न्याय को लेकर पम्पलेट और लीफलेट बांटा जायेगा. इसके  साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने गांधी जयंती पर निकाली जाने वाली प्रभात फेरी को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में एजेसी-1 एसके शशि, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर कुमार, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बिनय कुमार लाल, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, डालसा सचिव कमला कुमारी, डीडीसी  विशाल सागर सहित अन्य न्यायिक दण्डाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-प्रकृति">https://lagatar.in/kaushik-chatterjee-of-tata-steel-joins-tnfds-task-force-to-deal-with-nature-related-risks/">प्रकृति

से संबंधित जोखिमों से निपटने के लिए टीएनएफडी के टास्कफोर्स में शामिल हुए टाटा स्टील के कौशिक चटर्जी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp