Search

युवाओं को प्रेरित करेगा 'आजादी का अमृत महोत्सव' : हेमंत सोरेन

Ranchi :  देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को राजधानी रांची में किया गया. यह आयोजन खेल निदेशालय, झारखंड सरकार ने कराया. इस मौके पर आयोजित साइकिल">https://lagatar.in/married-to-married-woman-while-wife-and-children-were-married-the-matter-reached-the-police-station-after-an-uproar/36659/">साइकिल

रैली का उद्घाटन स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत">https://lagatar.in/minister-mithilesh-laid-the-foundation-stone-of-chaibasa-urban-water-supply-schemework-to-be-completed-by-october/36663/">हेमंत

सोरेन ने साइकिल चलाकर की. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसभी को गर्व है कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. भारत का लोकतंत्र इन वीर सपूतों की कुर्बानी की ही देन है. इसे भी पढ़ें : गौतम">https://lagatar.in/gautam-adani-overtook-bezos-and-musk-in-earning-wealth-assets-increased-by-approx-16-billion-in-2021/36700/">गौतम

अडाणी ने दौलत कमाने में बेजोस और मस्क को पछाड़ा, 2021 में 16.2 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लोकतंत्र को स्थापित करने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभभाई पटेल, संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू,  वीर बुधु भगत सहित कई वीर सपूतों ने अहम भूमिका निभायी. आज के दिन वे इन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित "आजादी का अमृत महोत्सव" का आयोजन राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का प्रतीक है. उन्होंने पूरे झारखंडवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं और बधाई दी.

साइकिल रैली निकाली गई

खेल निदेशालय देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित "आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन कर रहा है. यह साइकिल रैली मुख्यमंत्री आवास कांके रोड से शुरू होकर प्रेमसंस मोटर्स चौक कांके रोड, रांची कॉलेज, मान्या पैलेस, टीआरआई, करम टोली चौक, पुलिस अधीक्षक आवास एवं गवर्नर हाऊस चौक होते हुए आड्रे हाउस तक पहुंचेगी. इस साइकिल रैली का समापन आड्रे हाउस में किया जाएगा. मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खेल सचिव पूजा सिंघल, खेल निदेशक जीशान कमर सहित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सहित अन्य संस्थान के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : 19">https://lagatar.in/the-film-sandeep-aur-pinky-absconding-will-be-released-on-march-19arjun-and-parineeti-will-be-seen-together-again/36702/">19

मार्च को रिलीज होगी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’, फिर साथ दिखेंगे Arjun और Parineeti

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp