Search

अमृत महोत्सव: गांधी जयंती से आठ अक्टूबर तक कार्यक्रमों के लिए शिड्यूल तैयार, पंचायत और गांव स्तर पर लगेंगे कैंप

Ranchi: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत राज्यों और जिलास्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. रांची जिले में भी इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने 8 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. यह कार्यक्रम श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी के सभागार में हुआ. जिला स्तर पर आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन पर डीडीसी ने कहा कि गांधी जयंती पर इसका शुभारंभ किया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव रांची जिला में 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत गांधी जयंती पर प्रभात फेरी के जरिये की जाएगी. यह प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर किया जाएगा. कार्यक्रमों का आयोजन डालसा और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/amrit-mahotsav11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-gave-big-gift-chatra-action-against-opium-cultivation-said-strict-legal-action/">सीएम

हेमंत ने चतरा को दी बड़ी सौगात, अफीम की खेती के खिलाफ भी आए एक्शन में, कहा- होगी कठोर कानूनी कार्रवाई

जनकल्याणकारी योजनाओं में नए लाभुकों को जोड़ने और पुराने के बीच किया जाएगा वितरण

इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान लोगों की भागीदारी को और बढ़ाने की कोशिश की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके. गांधी जयंती से विभिन्न योजनाएं जैसे – प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आंबेडकर आवास योजना, समाज कल्याण से जुड़े स्किम्स, महिलाओं के लिए योजनाएं, कृषि संबंधित योजनाएं, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं जैसे तीन पहिया साइकिल वितरण, श्रमिकों के लिए चल रही योजनाओं सहित अन्य योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. इसके लिए प्रखंड के अनुसार दो-दो पंचायतों में कैंप लगाकर नए लाभुकों को जोड़ने और पुराने लाभुकों के बीच वितरण कार्य किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/panchayat-servant-in-hazaribagh-arrested-by-acb-on-charges-of-bribery/">हजारीबाग

में पंचायत सेवक को ACB ने घूसखोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही लीगल अवेयरनेस कैंप का भी होगा आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विधिक जानकारी भी दी जायेगी. विभिन्न विभागों के कैंप के साथ लीगल अवेयरनेस कैंप भी लगाये जायेंगे. योजना के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण और नये लाभुकों को जोड़ने का भी काम किया जाएगा. ब्रीफिंग के दौरान डालसा सचिव कमला कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp