- सीएम ने किया अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप और चैटबोट का लोकार्पण
- आइसोलेशन मेडिकल किट की भी मिलेगी सुविधा
Ranchi : कोरोना संक्रमित वैसे मरीज जिन्हें बेड की सुविधा नहीं मिल पा रही है और होम आइसोलेशन में रहने वालों वैसे संक्रमित जिन्हें चिकित्सकीय परामर्श नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए अमृत वाहिनी राहत की खबर सामने आयी है. इन मरीजों के बेहतर उपचार और आवश्यक चिकित्सीय संसाधन ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए अब अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप और चैटबोट की शुरुआत हुई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया है. वेब पोर्टल और मोबाइल एप और चैटबोट के माध्यम से हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की उपलब्धता और उसकी ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकती है. वहीं, व्हाट्सएप चैटबोट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोरोना से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध करायी जाएगी.
आइसोलेशन में रहने वाले 43,000 संक्रमितों को मिल चुका है कोविड मेडिकल किट
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन युक्त बेड और वेंटिलेंटर निरतंर बढ़ रहे हैं. संक्रमितों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास लगातार जारी है. आइसोलेशन में रहने वाले करीब 43,000 संक्रमितों को कोविड मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है. कोविड सर्किट के माध्यम से 800 से ज्यादा संक्रमितों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया गया है. संजीवनी वाहन के माध्यम से हॉस्पिटलों के लिए इमरजेंसी में 24 घंटे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. निजी हॉस्पिटलों में कोविड मरीजों के लिए 70 प्रतिशत बेडों को आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आय़ुक्त-सह- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद थे.
अमृत वाहिनी वेबसाइट, एप और चैटबोट से मिलेंगी ये सुविधाएं
अमृत वाहनी वेबसाइट और एप्प – http;//amritvahini.in पर राज्य के सभी सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ बेडों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी लोगों को होगी. जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं, इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, व्हाट्सएप चैटबोट नंबर 8595524447 पर ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श ले सकते हैं. इसके साथ दवाइयों, भोजन चार्ट, जिला कंट्रोल रूम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से संबंधित जानकारी प्राप्त का जा सकती है. वहीं हॉस्पिटलों द्वारा रेमडेसिविर दवा की मांग और प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी इसके जरिए होगी.