- मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- डिप्टी कमिश्नर ने लिया हालात का जायजा
इधर घटना के बाद मड़ई और भागली गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोगों ने एक साथ शराब पी थी, जिसके कुछ घंटों बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. डिप्टी कमिश्नर ने दोनों गांवों का किया दौरा इधर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने मंगलवार को मजीठा के मड़ई और भागली गांवों का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. उन्होंने बताया कि प्रशासन घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रहा है. पीड़ितों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और घायलों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. https://twitter.com/AHindinews/status/1922137968850174358
https://twitter.com/ians_india/status/1922132666733797716
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन साक्षी साहनी ने कहा कि नकली शराब के इस नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डिप्टी कमिश्नर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध शराब निर्माण/बिक्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते ऐसे हादसों को रोका जा सके. सरकार का सख्त रुख इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. प्रशासन की तरफ से जांच टीम गठित कर दी गयी है और स्थानीय पुलिस हर पहलू की छानबीन कर रही है. पहले भी ऐसे मामले आये हैं सामने गौरतलब है कि जहरीली शराब से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हर बार प्रशासन की ओर से सख्ती का दावा किया गया, लेकिन शराब माफियाओं का नेटवर्क जमीनी स्तर पर अभी भी सक्रिय है.