: भगवान अग्रसेन महाराज की आराधना कर मांगी समाज में सद्भाव और खुशहाली की मन्नतें
आजसू जिलाध्यक्ष ने ली जानकारी, जताया समर्थन
[caption id="attachment_520796" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> धरना पर बैठे आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष व अन्य नेता[/caption] छह दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी उत्तरी करनडीह की मुखिया सिनी सोरेन से मिलने पहुंचे शनिवार को आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही इस संबंध में अंचलाधिकारी से वार्ता की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. कन्हैया सिंह ने कहा कि मुखिया की मांगे जायज है. प्रशासन के सामने अतिक्रमण हो रहा है वह आंखे बंद किए है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि लगातार छह दिनों से धरने पर बैठी है. इस दौरान किसी सक्षम अधिकारी के द्वारा इसकी सुध लेना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. इससे साफ झलकता है कि राज्य में महिलाओं का मान सम्मान नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर धरना पर बैठी मुखिया सिनी सोरेन ने बताया कि सोमवार 11 बजे से वह आमरण अनशन शुरु करेंगी. प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव कृतिवास मंडल, अप्पू तिवारी, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nine-disabled-persons-got-wheelchairs-on-the-second-day-at-mayums-artificial-limb-transplant-camp/">जमशेदपुर
: मायुमं के कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में दूसरे दिन 9 दिव्यांगों को मिला व्हीलचेयर [wpse_comments_template]

Leave a Comment