Search

जामताड़ा : बैंकों की हड़ताल से 20 करोड़ का लेनदेन प्रभावित

Jamtara : विभिन्न श्रमिक संगठनों के आह्वान पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से जामताड़ा जिले में 20 करोड़ का लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है. हड़ताल के दूसरे दिन 29 मार्च को बैंकों में ताले लटक रहे हैं. केनरा बैंक, पीएनबी, यूनियन, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, बैंक ऑफ बडौदा समेत अन्य बैंकों की शाखाओं पर ताले लटके हैं. हड़ताल से बैंक का कामकाज प्रभावित है. कई जगहों पर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किए तथा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हड़ताल के कारण खाताधारकों को मुश्किलों को सामना करना पड़ा. कई बैंकों के एटीएम में कैश नहीं है. ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. बैंककर्मियों ने बताया कि हड़ताल का आह्वान बैंकों के निजीकरण व आउटसोर्सिंग बंद करने, कर्मचारियों की छंटनी समेत अन्य मांगों को लेकर किया गया है. हड़ताल में पोस्टल विभाग भी शामिल है. इस वजह से शहर के मुख्य डाकघर से लेकर ग्रामीण डाकघर भी बंद है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276476&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : करमाटांड़ व कुंडहित थाना प्रभारी किए गए इधर से उधर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp