Jamtara : रामनवमी के दूसरे दिन 11 अप्रैल की शाम सार्वजनिक श्री महावीर अखाड़ा कमेटी ने करमाटांड़ मुख्य बाजार स्थित गणपत चौक से रामनवमी जुलूस निकाला. जुलूस गणपत चौक होते हुए काली मंडा, रेलवे फाटक, अंबेडकर चौक, सुभाष चौक, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के रास्ते पुनः गणपत चौक पहुंचकर समाप्त हुआ. कमेटी के अध्यक्ष रमेश साह एवं पवन साह ने लाठी खेलकर करतब दिखाए. अन्य श्रद्धालुओं ने भी एक से एक बढ़कर एक करतब दिखाए. कमेटी के पदाधिकारियों ने करतब दिखाने वाले श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. जुलूस में जामताड़ा के अलावा मधुपुर, सकलपुर और अन्य जगहों से बड़ी संख्श्रया में श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे तथा हाथों में लाठियां थाम रखे थे. जुलूस के साथ अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर समेत अन्य पुलिस कर्मी कदमताल करते चल रहे थे. मौके पर महेंद्र मंडल, विकास मंडल, मितेश साह, राजेंद्र मंडल, छेदू साह, रफ़ीक़ अनवर, वासुदेव मंडल, कंचन पोद्दार, टिंकू रेखान, अशोक मंडल, मुकेश यादव, अंगद साह, राजाराम मंडल, मिक्कू साह, राजेश साह उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287382&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा जिले में दूसरे व चौथे चरण में होंगे पंचायत चुनाव wpse_comments_template]
जामताड़ा : श्री महावीर अखाड़ा कमेटी ने निकाला रामनवमी जुलूस

Leave a Comment