Search

रामगढ़: सुशीला देवी हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त गिरफ्तार

Ramgarh: शहर के पतरातू बस्ती के विद्यानगर में बीती 30 मई को सेवानिवृत्त रेलकर्मी अशर्फी प्रसाद के घर में घुसकर उनकी पत्नी सुशीला देवी की हत्या और लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी और लूटे गए जेवरात की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा पूर्व में ही कर दिया है. उन्होंने बताया कि एसआईटी ने 17 जून को गढ़वा में छापामारी की. घटना के अभियुक्त फरार चल रहे अंकित उर्फ अनिकेत कश्यप को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है. पुलिस अंकित को गिरफ्तार कर रामगढ़ लायी व जेल भेज दी. अनिकेत के पास से लूटी गई चांदी की कटोरी, चांदी का एक छोटी कटोरी, एक जोड़ी चांदी का पायल और अन्य वस्तुओं को बरामद की गई है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, पुलिस अधिकारी सुमंत कुमार राय, ओंकार पाल, राजीव उरांव एवं सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/youth-arrested-with-700-grams-of-ganja/">हजारीबाग:

700 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp