Dhanbad: धनबाद में आयोजित डीवाईएफआइ (भारत की जनवादी नौजवान सभा) की राज्य स्तरीय बैठक में रोजगार के मुद्दे पर आंदोलन की कार्य योजना बनाई गई. बैठक में झारखंड के युवाओं द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों पर चर्चा की गई और संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. भारत की जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव हिमांग्न भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में बेरोजगारी की दर 10 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत हो गई है, जो एक गंभीर समस्या है. केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से स्थिति और भी खराब हो गई है. युवाओं की लंबी फौज बेरोजगारों की कतार में शामिल हो रही है. बैठक में डीवाईएफआइ की पुरानी राज्य कमेटी को भंग कर एक नई तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी के संयोजक मोहन मंडल और सह-संयोजक नौशाद अंसारी, शंकर उरांव और मुकेश यादव चुने गए. बैठक में अगले तीन माह में 20 हजार सदस्य बनाने, 200 प्राथमिक इकाई का गठन करने, जून माह में युवाओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश
में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे
धनबाद: DYFI की राज्य स्तरीय बैठक में रोजगार के लिए आंदोलन की बनी कार्य योजना

Leave a Comment