Dhanbad : झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. तीन लोगों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई. जिसमें एक की हालत गंभीर है. लोगों को जलाने का गंभीर आरोप जेएमएम नेता पर लगा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है. घटना मंगलवार देर रात डिगवाडीह इलाके में हुई.
आरोप है कि पान की गुमटी को लेकर हुए विवाद के बाद जेएमएम नेता मदन राम ने अपने ही चचेरे भाई उत्सव राम व विवेक राम तथा एक अन्य विनायक गुप्ता पर गुमटी में रखा पेट्रोल डालकर आग लगा दी. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उत्सव राम की स्थिति गंभीर है.
परिजनों का कहना है कि मदन राम व उत्सव राम के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इससे पहले भी कई बार जानलेवा हमला करने की कोशिश की जा चुकी है. घटना के बाद बुधवार को जोड़ापोखर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और तीनों घायलों का बयान दर्ज किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. घायलों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट व घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment