Search

बुजुर्ग भाजपा नेता को मारा सरेआम थप्पड़, दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस ने कराया शांत

Dhanbad: धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबंगला मोड़ पर रविवार की रात अचानक हो हल्ला होने लगा. दरअसल भाटडीह निवासी गुड्डू हजारी ने एक बुजुर्ग भाजपा नेता भरत नोनिया को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद अचानक माहौल बिगड़ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों गुटों के समर्थक बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे.


घटना की सूचना पर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुट को समझाने में जुट गयी. बावजूद इसके दोनों गुट के लोग पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी-डंडे व तलवारें लहरा रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी थी. 

Uploaded Image


मामला बिगड़ता देख महुदा सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित नेता को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. इस संबंध में भरत नोनिया ने बताया कि वे पड़ोस से श्राद्धकर्म का खाना खा कर लौट रहा थे, तभी गुड्डू हजारी ने उनके बेटे को बुलाया. बताया कि, गुड्डू हजारी से कारण पूछा तो उसने थप्पड़ जड़ दिया. जिससे माहौल बिगड़ गया.


उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो मुझे मजबूरन कुछ करना पड़ेगा. उन्होंने गुड्डू हजारी पर अवैध तस्करी में शामिल होने का भी आरोप लगाया है. वहीं महुदा सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp