Search

मारवाड़ी महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुआ भावपूर्ण आयोजन

Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस समारोह में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि हिंदी सम्पूर्ण भारतवर्ष को एक सूत्र में बांधती है. उन्होंने कहा कि हिंदी ने देश की विविधताओं को जोड़ने का काम किया है. यह वह भाषा है जो गांव-देहात से लेकर महानगरों तक, किसान से लेकर वैज्ञानिक तक, सबके बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनी हुई है.

 

डॉ कुमार ने कहा कि आज के वैश्वीकरण और तकनीकी युग में हिंदी का स्वरूप और भी व्यापक हुआ है. यह गर्व की बात है कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में शामिल है.

 

कार्यक्रम में हिंदी विभाग द्वारा स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विशाल कुमार मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रियांशु कुमार द्वितीय और निराश कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. अन्य उल्लेखनीय प्रतिभागियों में सुशांत चन्द्र पोद्दार, अनुराग कुमार, धीरज कुमार, श्रेया कुमारी, शालिनी कुमारी, ज्योति कुमारी और रिया कुमारी के नाम शामिल हैं.

 

इस अवसर पर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ राहुल कुमार ने कहा कि हिंदी का साहित्यिक संसार अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली है. तुलसीदास की ‘रामचरितमानस’, कबीर की साखियां, प्रेमचंद के यथार्थवादी उपन्यास, दिनकर और महादेवी वर्मा की कविताए – ये सब हिंदी की अमूल्य धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं बल्कि संस्कृति की संवाहक भी है.

 

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के छात्र अनुपम रंजन ने किया जबकि संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ लता कुमारी द्वारा किया गया. समारोह में सभी सत्रों के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp