Search

रामनवमी पर भाईचारे की मिसाल,सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने किया अखाड़ों का स्वागत

Ranchi: राजधानी एक बार फिर अपने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बन गई, जब रामनवमी के मौके पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने मेन रोड स्थित मधुबन मार्केट के सामने शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों का भव्य स्वागत किया. कमेटी की ओर से लगाए गए स्वागत शिविर में श्रद्धालुओं को फूल-माला, मोमेंटो, पारंपरिक पगड़ी, फल, चना, पेयजल और कोल्ड ड्रिंक वितरित कर उनका अभिनंदन किया गया. इस आयोजन ने न केवल आपसी सौहार्द का संदेश दिया, बल्कि रांची वाकई हिंदू-मुस्लिम एकता की जीती-जागती मिसाल बन गई. इस अवसर पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त मो. सईद, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम, सचिव मो. तौहीद और उपाध्यक्ष आफताब आलम सहित सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस भाईचारे की मिसाल को एक नया आयाम दिया. कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम ने कहा, हमारी परंपरा हमेशा से एकता और भाईचारे पर आधारित रही है. सभी त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं और यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी. भारत की विविधता उसकी सबसे बड़ी ताकत है और रांची इसकी शानदार मिसाल है.

इस स्वागत समारोह में ये लोग थे शामिल 

मो. महजूद, परवेज आलम, मो. एकराम पप्पू, मो. मकसूद, मो. नौशाद, जसीम हसन, जाकिर, मो. वारिस, जाहिद, इकबाल, मो. आजाद, शफीक, मो. शमीम, डॉ. हसनैन, जावेद गद्दी, वाहिद, राजू और भुट्टो भाई समेत अन्य लोग शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp