Dhanbad : आईटीबीपी के जवान ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना धनबाद जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत बिनोद बिहारी महतो कॉलेज की है, जहां झारखंड विधानसभा चुनाव ड्यूटी में धनबाद आये जवान संदीप कुमार ने खुद को गोली मार ली. जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार और सीआईएसएफ के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गये हैं. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया, घटना के पीछे व्यक्तिगय कारण होने की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आईटीबीपी के मुख्यालय ने परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है. प्रशासनिक अधिकारी घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रहे हैं.
गोली चलने की आवाज सुनकर सहकर्मी कमरे में गये
सिटी एसपी ने मीडिया से बताया कि आईटीबीपी के जवान संदीप ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह इलेक्शन ड्यूटी में धनबाद आया था और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के बिनोद बिहारी महतो कॉलेज में अपने बटालियन के साथ ठहरा था. बटालियन के जवानों ने मंगलवार की सुबह कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी. जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा संदीप को सीने में गोली लगी है और वह बेसुध पड़ा है. इसके बाद जवानों ने उसे आनन-फानन में उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर इस घटना के बाद साथी जवानों में शोक की लहर है. संदीप के सहयोगी बताते हैं कि संदीप कुशल व्यवहार का था और वह हमेशा हंसता रहता था.