एक MLA, जिसका विवाद पीछा नहीं छोड़ती, नाम है ढुल्लू
Mithilesh kumar Dhanbad: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का विवाद से गहरा रिश्ता बन चुका है. छह विधानसभा क्षेत्र वाले इस जिले में ढुल्लू ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो विवादों के लिए ही जाने जाते हैं . जिले में छह विधायक, पर विवादित हैं ढुल्लू : जिले से छह विधायक हैं- निरसा से बीजेपी की अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा, सिंदरी से बीजेपी के इंद्रजीत महतो, टुंडी से जेएमएम के मथुरा महतो, झरिया से कांग्रेस की पूर्णिमा सिंह और बाघमारा से बीजेपी के ढुल्लू महतो. इनमें से इंद्रजीत महतो बीमार चल रहे हैं. मथुरा महतो, अपर्णा सेनगुप्ता और पूर्णिमा सिंह कम और नपातुला बोलती हैं. राज सिन्हा का यदाकदा तीखा बयान आता है. लेकिन, ढुल्लू महतो हमेशा विवाद में रहते हैं. इमेज बाहुबली की : ढुल्लू महतो की इमेज बाहुबली की है. इसलिए रंगदारी, जमीन कब्जा, अवैध माइनिंग, आउटसोर्सिंग कंपनियों से हिस्सेदारी जैसे विवाद हमेशा उनसे चिपके रहते हैं. इतना ही नहीं पुलिस, संवाददाता और कुछ संगठनों को वे खुलकर धमकी देने का काम करते हैं . डेढ़ माह में आधा दर्जन विवाद : पिछले डेढ़ माह में आधा दर्जन मामलों को लेकर वे विवाद में रहे. पहले दरीदा-चिटाही मौजा में रैयतों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा. रैयत सह कांग्रेसी नेता बलराम महतो ने आरोप लगाया कि सिंदवारटांड़ में दरीदा मौजा की लगभग 200 एकड़ सरकारी जमीन वर्ष 2018 से विधायक के इशारे पर घेराबंदी की जा रही है. उन्होंने एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के समक्ष यह बयान दिया था. राजगंज में उनके खिलाफ काँग्रेस के लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. कहा कि वे लगातार जमीन कब्जा कर रहे हैं . रियाज कुरैशी को कतरास में सड़क और पुलिया निर्माण का ठेका मिला, विधायक ने उनसे रंगदारी मांगी, नहीं देने पर ठेकेदार पर एसी- एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया. चंद्रपुरा, मकोली निवासी सह हार्ड कोक व्यवसायी वरुण कुमार सिंह भी 15 फरवरी को राजगंज थाना में विधायक पर 10 लाख रुपया रंगदारी मांगने का लिखित आरोप लगा चुके हैं . यह आरोप भी लगाया कि महतो ने उनकी फैक्ट्री की दीवार गिरा दी. चिटाहीधाम के विवादित जमीन को लेकर पिछले दिनों मारपीट मामले में रैयत अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी ने भी 23 फरवरी को बरोरा थाना में विधायक सहित 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कुंती देवी ने 26 फरवरी को धनबाद में मीडिया से बातचीत में विधायक पर खूब आरोप जड़ें. अलग - अलग थानों में दर्ज है 45 मामले से ज्यादा मामले : जिले के बरोरा, कतरास, राजगंज, धनबाद सहित अन्य थानों में विधायक के खिलाफ 45 से मामले दर्ज हुए हैं . जिसमें आर्म्स एक्ट, वारंटी को छुड़ाने, रंगदारी, अवैध कब्जा, यौन उत्पीड़न आदि शामिल हैं. हालाकि इनमें से अधिकतर मामलों में वे बरी हो चुके हैं . यौन उत्पीड़न में जेल : यौन उत्पीड़न मामले में उन्हें 11 मई 2020 को जेल जाना पड़ा था. तीन माह जेल में रहने के बाद 21 जुलाई को हाई कोर्ट से जमानत मिली थी. कई मुकदमे अब भी चल रहे हैं . हर विवाद के बाद ढुल्लू महतो सफाई देते हैं - यह विरोधियों की सजिश है. रामभक्ति दिखावा है: बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा कहते हैं - गरीबों को लूटने वाला, रंगदारी मांगनेवाला, जमीन कब्जा करने वाला कभी रामभक्त हो सकता है क्या? { जारी } [wpse_comments_template]

Leave a Comment