Ranchi: झारखंड में अपराधियों और माओवादियों को चुनौती देने के लिए एक नया संगठन सामने आया है. इसको लेकर कोयलांचल शांति सेना (केएसएस) नाम से नया संगठन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है.
पोस्ट में कहा गया है कि आज के बाद कोई भी आपराधिक या नक्सली संगठन कोयलांचल (लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, बोकारो, धनबाद) में चार गोली चलाएगा तो उसकी जवाबी कार्रवाई में 40 गोली चलाई जाएगी.
अगर कोई भी आपराधिक या नक्सली संगठन कोयलांचल में कोयला कंपनी या कोयला कारोबारियों के घर में या ऑफिस पर फायरिंग करवाता है तो उसके भी ठिकाने को आग के हवाले कर दिया जायेगा.
अगर तुम लोग कोल कंपनी या कारोबारियों पर या उनके किसी भी वर्कर पर गोली चलाकर घायल कर देते हो तो..तुम्हारे घर पर किसी भी साथी के ऊपर गोली चला कर घायल कर दिया जाएगा. कंपनी के चार आदमी को गोली मार कर घायल करोगे तो तुम्हारे घर के चार आदमी को गोली मार कर घायल कर दिया जाएगा.
मुखिया के घर परिवार के सदस्यों की संख्या कम कर देंगे
इस संगठन के द्वारा सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में कहा गया है कि जो भी अपराधी या नक्सली संगठन कोयला कंपनी या कोयला कारोबारियों या इनके कार्यकर्ताओं को पैसे के लिए मौत के घाट उतारेगा हम उसके गिरोह या उसके संगठन के मुखिया के घर परिवार के सदस्यों की संख्या कम कर देंगे.
कंपनी के साइड पे दो मारोगे हम तुम्हारे घर में दो नंबर काम कर देंगे. कोयलांचल शांति सेना के सूचना विंग ने सभी गिरोह या संगठन के परिवार का बायोडाटा निकाल लिया है. कौन-कौन कहां अपना अपना परिवार को रखा है. सब केएसएस के नजर में आ गया है.
अगर आप सभी अपने परिवार को सुखी और सुरक्षित देखना चाहते हैं तो कृप्या कर के कोयलांचल में शांति बनाए रखें. नहीं तो केएसएस का कुबेर तो है वह शांत करने के लिए.
Leave a Comment