Nilambar Pitambarpur (Palamu) : नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी महोत्सव 2023 को लेकर रविवार को बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता ओम सनातन धर्म सभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजीत तिवारी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से दसवीं को प्रखंड मुख्यालय के पशु अस्पताल परिसर में रावण पुतला दहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर रामनवमी महोत्सव संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से आनंद कुमार को महामंत्री चुना गया, जबकि सुदर्शन सोनी, काशीनाथ विश्वकर्मा तथा आकाश कुमार सिंह को मंत्री पद मनोनित किया गया.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : 10 लाख का इनामी बैजनाथ सिंह गिरफ्तार, हाल में कई नक्सली दबोचे गये
वहीं वीरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष तथा संयोजक के रूप में सुरेश भगत, बालकेश पासवान, दिलीप तिवारी, प्रसिद्ध नारायण तिवारी तथा राजू कुमार सिंह एवं संरक्षक सदस्य के रूप में उमाशंकर प्रसाद सोनी, मुनींद्र नाथ दुबे, सीताराम दुबे, संतोष कश्यप, दीपक सोनी, ओमप्रकाश सौंडिक, सतीश मिश्रा व शशि श्रीवास्तव का चयन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी महोत्सव के मुख्य सम्मान समारोह पशु अस्पताल परिसर लेस्लीगंज में किया जाएगा. जहां प्रखंड मुख्यालय में पहुंचने वाले सभी कमेटियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके उपरांत रावण पुतला दहन का कार्यक्रम होगा. जिसके बाद सभी अखाड़े और झांकियां महावीर मंदिर की ओर प्रस्थान करेगी. कार्यक्रम संचालन समिति के महामंत्री आनंद कुमार ने बताया कि इस बार प्रखंड मुख्यालय में रामनवमी का त्योहार काफी आकर्षक और ऐतिहासिक होगा. सुंदर और आकर्षक झांकियों से प्रखंड मुख्यालय की सड़कें सुशोभित होगी.
इसे भी पढ़ें : टीम इंडिया 117 रन पर ढेर, स्टार्क ने ढाया कहर, ऐसे गिरे विकेट
[wpse_comments_template]