Search

आनंद महिंद्रा का 'अग्निवीरों' को खास तोहफा, महिंद्रा ग्रुप में नौकरी का दिया ऑफर

LagatarDesk : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर देश में हो रहे विरोध पर दुख जताया. साथ ही इस योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले नौजवानों को अपने यहां नौकरी देने का ऑफर दिया. (पढ़े, Corona">https://lagatar.in/corona-update-number-of-corona-infected-in-jharkhand-108-24-new-patients-found-in-last-24-hours/">Corona

Update : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108, पिछले 24 घंटे में मिले 24 नये मरीज  )

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट युवाओं का किया स्वागत

आनंद महिंद्रा ने आज सुबह-सुबह ट्वीट कर लिखा कि अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध से दुखी हूं. बीते साल जब इस योजना का विचार सामने आया था, तब मैंने कहा था और अब मैं फिर दोहराता हूं कि इसके तहत अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल सीखेंगे, वह उन्हें रोजगार के बेहतरीन मौके उपलब्ध करायेगा. उन्होंने कहा कि महिंद्रा ग्रुप इस तरह के प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं को हमारे यहां भर्ती (नौकरी) का मौका देगा.

अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप में इस पोस्ट मिलेगा जॉब

आनंद महिंद्रा से यह भी पूछा गया कि वह अग्निवीरों को कंपनी में क्या पोस्ट देंगे? इसपर उन्होंने लिखा कि कॉरपोरेट सेक्टर में अग्निवीरों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि लीडरशिप, टीमवर्क और फिजिकल ट्रेनिंग की बदौलत अग्निवीर के रूप में इंडस्ट्री को बाजार के हिसाब से पहले से तैयार प्रोफेशनल्स मिलेंगे. ये लोग एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट कहीं भी काम कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : अग्निपथ">https://lagatar.in/ssp-held-a-meeting-regarding-the-protest-against-agneepath-scheme-said-miscreants-will-not-be-spared-at-any-cost/">अग्निपथ

योजना के विरोध को लेकर SSP ने की बैठक, बोले- किसी भी कीमत पर नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रवी

लगातार इस योजना का हो रहा विरोध

बता दें कि 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान हुआ था. तब से लगातार देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस योजना के विरोध में बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. सिर्फ बिहार में रेलवे का 700 करोड़ का नुकसान हो चुका है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कीम में पेंशन खत्म कर दी गयी है. वहीं सर्विस को सिर्फ चार साल तक सीमित कर दिया गया है, जो कि ठीक नहीं है. सेना में जाने के इच्छुक छात्रों का सवाल है कि वे चार साल बाद जब रिटायर हो जायेंगे तब क्या करेंगे? इसे भी पढ़े : बारिश">https://lagatar.in/rain-broke-indias-dream-if-we-had-won-from-south-africa-today-history-would-have-been-made/">बारिश

ने तोड़ा भारत का सपना, साउथ अफ्रीका से आज जीतते तो बन जाता इतिहास

योजना के विरोध अभ्यर्थियों ने बुलाया भारत बंद

बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना में नौकरी की कोशिश कर रहे अभ्यर्थियों ने आज भारत बंद बुलाया है. विपक्ष ने भी भारत बंद का मूक समर्थन किया है. आज भारत बंद से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. RPF और GRP को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं. भारत बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-20-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।20 June।।भारत बंद, स्कूलों में छुट्टी!।।रांची हिंसाःमृतक के परिजनों से मिले ओवैसी।।भारत विरोधी नारे पर बीजेपी भड़की।।SA/IND मैचःबारिश ने तोड़ा भारत का सपना।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp