हेमंत के निर्देश पर मेडिकल टीम पहुंची बालासोर, घायलों के इलाज में जुटे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अजीत)
हादसे को विभागीय लापरवाही का नतीजा करार दिया
आनंद मोहन ने इस हादसे को विभागीय लापरवाही का नतीजा करार देते हुए रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेने की बात कही. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण देते हुए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की. आनंद मोहन ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने रेल दुर्घटना के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-could-have-become-pm-when-he-had-majority-he-is-a-good-man-i-would-call-him-buddha-said-the-indian-american-entrepreneur/">राहुलपीएम बन सकते थे, जब उनके पास बहुमत था… भारतीय-अमेरिकी उद्यमी ने कहा, वह अच्छे इनसान हैं, मैं उन्हें बुद्ध कहूंगा… [wpse_comments_template]