Search

जमशेदपुर : बारीडीह का रहने वाला आनंद आठ दिन से लापता, लास्ट लोकेशन रांची के बीआईटी के पास मिला

Jamshedpur: जमशेदपुर के बारीडीह स्थित विजया गार्डेन के येलो रोज, ब्लॉक 31, फ्लैट नंबर 3167 में रहने वाले 42 वर्षीय आनंद शर्मा पिछले आठ दिनों से लापता हैं. 23 जून की शाम 5.30 बजे वे अपने घर से निकले और वापस नहीं लौटे. बहुत खोजबीन करने के बाद जब आनंद का कुछ पता नहीं चला, तो उनकी मां शकुंतला देवी ने में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन आज आठ दिन बाद भी आनंद का कुछ पता नहीं चला है. वहीं आनंद के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उनका आखरी लोकेशन रांची के बीआईटी मेसरा के पास पाया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है. मां शकुंतला देवी के अनुसार, बेटा आनंद का कद पांच फीट पांच इंच है, रंग गोरा है और ब्लैक चेक टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहने, पीठ पर बैग टांगे निकलता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा है. आनंद हिंदी और अंग्रेजी में बात करता है. मां के अनुसार, बेटा थोड़ा मानसिक रूप से बीमार है. बुजुर्ग मां ने बेटा के संबंध में किसी को कोई सुराग नहीं मिलने पर सूचना देने की गुहार लगाईं है. 9204970087 पर सूचना दिया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-the-girder-of-the-under-construction-bridge-broke-in-the-first-rain-of-monsoon/">गिरिडीह

: मॉनसून की पहली बारिश में ही टूटा निर्माणाधीन पुल का गडर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp