Search

आनंदपुर: 89 वार्ड के लिए 109 नामांकन, एक का पर्चा रद्द

Anandpur : आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में स्क्रूटनी के दौरान शनिवार को एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया गया. वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा ने बताया कि प्रखंड के सात पंचायत में कुल 89 वार्ड के लिए 109 प्रत्याशी ने नामांकन किया. इनमें 70 वार्ड में सिर्फ एक-एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ था. इसे भी पढ़ें : आनंदपुर:">https://lagatar.in/anandpur-nomination-canceled-due-to-caste-certificate-of-another-state/">आनंदपुर:

दूसरे राज्य का जाति प्रमाण पत्र होने से रद्द हुआ नामांकन
एक वार्ड सदस्य प्रत्याशी लक्ष्मी देवी का नामांकन रद्द हो जाने से 71 वार्ड में प्रत्याशियों की संख्या 1-1 रह गई. बाकी बचे 18 वार्ड में रुंघीकोचा के 5 नम्बर वार्ड से 3 प्रत्याशी, आनंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3, 8 व 10 से 2-2 प्रत्याशी, बिंजु पंचायत के वार्ड संख्या 3, 6, 7 व 8 समेत अन्य वार्ड से 2-2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-nomination-of-five-candidates-for-the-post-of-chief-in-sakrutni-canceled/">मनोहरपुर:

सक्रूटनी में मुखिया पद के पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp