Search

आनंदमार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में 12 मोतियाबिंद रोगियों का कराया निःशुल्क ऑपरेशन

Saraikela : आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला-खरसावां और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 8 महिलाओं और 4 पुरुषों की आंखों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया. गौरतलब है कि 21अगस्त को आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया था. इसके बाद मोतियाबिंद की जांच विजन सेन्टर कांड्रा में हुई थी. इसमें 35 रोगियों ने आंखों की जांच करवाई थी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-AYS">चाईबासा

: कारगिल युद्ध के नायक मनोहर कुंकल को दोकट्टा गांव में अंतिम विदाई देने की तैयारी
इसमें 14 मोतियाबिन्द के रोगी पाए गए थे, जिनमें 10 महिलाएं और 4 पुरुष थे. शेष बचे हुए रोगियों को बाद में भेजा जाएगा. इस कार्यक्रम में 100 औषधीय पौधों का वितरण किया गया. अगला निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद जांच 4 सितम्बर को होगा. इस निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपेरेशन को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय की कुसुम यादव, डॉ नीतू यादव, चम्पा बास्के, आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन, सूर्य प्रकाश, भरत बर्मन, सूर्य प्रकाश, सुनील आनन्द, भर्तहरि का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp