Search

आनंदपुर: बारिश से बचने के लिए पेड़ की ओट में गए 29 मवेशियों की वज्रपात से मौत

Manoharpur / Anandpur : बेड़ाकेंदुदा पंचायत अंतर्गत बेड़ातुलुंडा गांव में वज्रपात से 29 गाय, बैल, बकरी व भेड़ की मौत हो गई. घटना रविवार शाम 4 बजे की है. मरने वाले मवेशी बेड़ातुलुंडा (गंझू टोला) के हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी को ग्रामीणों द्वारा चराया जा रहा था. अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी मवेशी आम बागान पर एक आम पेड़ के नीचे एकत्रित हो गए. बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ जिससे पेड़ के नीचे खड़े सभी मवेशी की मौत हो गई. मरने वाले मवेशी में 1 बैल, 1 गाय, 16 खस्सी व बकरी तथा 11 भेड़ शामिल हैं. घटना की सूचना पर बेड़ाकेंदुदा मुखिया सुनीता मानकी बेड़ातुलुंडा पहुंची और ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. मवेशी मालिक के नाम व मृत मवेशी की संख्या
  • हीरालाल सिंह: बैल 1, खस्सी 4, भेड़ 1
  • चंद्रमोहन सिंह: खस्सी 2, बकरी 2, भेड़ 1
  • रघुनाथ सिंह: खस्सी 4, बकरी 3
  • रामदेव सिंह: बकरी 1, भेड़ 1
  • देवीलाल सिंह: गाय 1, भेड़ 8.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp