Anandpur : आनंदपुर साप्ताहिक हाट से अपने घर बाघचट्टा जा रहे युवक प्रदीप कुमार मरांडी (30 वर्ष) की ठनका गिरने से मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के अनुसार बाघचट्टा का युवक साप्ताहिक मंगला हाट आया था. मौसम खराब होता देख साइकिल से वह घर लौट रहा था. बाघचट्टा से पहले वह वज्रपात का शिकार हो गया. युवक का शव रास्ते के किनारे गड्ढे में पड़ा था. सड़क निर्माण कार्य कर रहे संवेदक के लोगों ने युवक को गढ्ढे में गिरा देख बाहर निकाला. युवक के हाथ में मोबाइल फोन था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रहा था. घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे. आनंदपुर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-again-left-shigufa-an-outsider-sought-rajya-sabha-seat-to-rescue-hemant-from-the-crisis-of-corruption/">बाबूलाल
ने फिर छोड़ा शिगूफा- हेमंत को भ्रष्टाचार के संकट से उबारने के लिए एक बाहरी व्यक्ति ने मांगी राज्यसभा सीट [wpse_comments_template]
आनंदपुर : मोबाइल से बात कर रहे युवक पर गिरा ठनका, मौत

Leave a Comment