Manoharpur: आनंदपुर थाना क्षेत्र के कड़ेदा नाला में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी आनंदपुर थाना क्षेत्र के हंसाबेड़ा का रोहित हरिजन है. आनंदपुर थाना प्रभारी ललित भगत ने बताया कि पीड़िता रिश्तेदार के घर रहकर एक उच्च विद्यालय में पढ़ाई कर रही है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता शुक्रवार को हाटिंगहोड़े बाजार (बानो थाना क्षेत्र) अपने पिता से मुलाकात करने गई थी.
कल आनंदपुर थाना में मामला दर्ज, आज हुई गिरफ्तारी
हाटिंगहोड़े बाजार से साइकिल में लौटने के दौरान कड़ेदा नाला में आरोपी रोहित ने मोबाइल नंबर मांगने और रंग लगाने के बहाने जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के रोने की आवाज से कड़ेदा के ग्रामीण पहुंचे तो रोहित भाग गया. घटना के बाद पीड़िता काफी डर गई थी. घटना की जानकारी परिजनों को होने पर रविवार को आनंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर हंसाबेड़ा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : सोनारी से वारंटी को छुड़ाने में सुखदेव कर्मकार गिरफ्तार, गया जेल