की न्यूज डायरी।।21 मार्च।। चीन में Boeing 737 क्रैश। क्यों बंद है निगम अस्पताल। आरके राणा की स्थिति गंभीर। धामी बने UK CM। बीरेन सिंह दूसरी बार बने मणिपुर CM। आयुष्मान कार्डधारकों के 250 करोड़ का क्लेम पेंडिंग। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
कल आनंदपुर थाना में मामला दर्ज, आज हुई गिरफ्तारी
हाटिंगहोड़े बाजार से साइकिल में लौटने के दौरान कड़ेदा नाला में आरोपी रोहित ने मोबाइल नंबर मांगने और रंग लगाने के बहाने जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के रोने की आवाज से कड़ेदा के ग्रामीण पहुंचे तो रोहित भाग गया. घटना के बाद पीड़िता काफी डर गई थी. घटना की जानकारी परिजनों को होने पर रविवार को आनंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर हंसाबेड़ा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sukhdev-karmakar-arrested-for-waiving-warranty-from-sonari-police-went-to-jail/">जमशेदपुर: सोनारी से वारंटी को छुड़ाने में सुखदेव कर्मकार गिरफ्तार, गया जेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment