Anandpur : प्रखंड कार्यालय आनंदपुर में मुखिया उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव चिन्ह के साथ जारी कर दी गई. आनंदपुर के 6 पंचायत से कुल 33 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. मुखिया उम्मीदवार में पूर्व जिप सदस्य, पूर्व प्रमुख व 4 पूर्व मुखिया भी शामिल है. आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा पंचायत से अनिल नायक,ऑस्कर बूढ़, जॉन डांग, नथनियल जोजो, समीर तोपनो, सुनीता मानकी, सुशांत नायक, सुशील डांग रोबकेरा पंचायत से प्रभा धनवार, सरोज तिर्की, स्नेह तोपनो हारता पंचायत से आशा भेंगरा, जंबी कच्छप, नूतन प्यारी तोपनो, मुक्ता उरांव रुंघीकोचा पंचायत से नारायण तोपनो, विमला भेंगरा, मधुसूदन बरजो, मिथुन बरजो, सावन हेम्ब्रोम, सूर्यनारायण लुगुन आनंदपुर पंचायत से जोसेफिन कुजूर, बिबियाना एक्का, मिथिला देवी, सुमन देवी, बिंजु पंचायत से अजित सुरीन, अनिल एक्का, अल्बर्ट तोपनो, ज्योति सिंह, नेल्सन लुगुन, वेंसेसलास तोपनो, सिल्विया सुरीन व हेरेन कंडुलना समेत प्रखंड में कुल 34 उम्मीदवार मुखिया चुनाव मैदान में हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-will-boycott-panchayat-elections-if-polling-station-is-shifted/">चाईबासा
: मतदान केन्द्र स्थानांतरित करने पर ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार [wpse_comments_template]
आनंदपुर : मुखिया प्रत्याशी सेव, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन आदि चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव

Leave a Comment