Search

आनंदपुर: पानी का मोटर दुरुस्त करने के दौरान लगा करंट, युवक की मौत

Manoharpur:  आंनदपुर थाना क्षेत्र के बेड़ाकसाई में घर में लगे पानी मोटर को दुरुस्त करने के दौरान लगे करंट से आज बुधवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई.  मृतक 35 वर्षीय अनिल बरजो आंनदपुर प्रखंड के रुंघीकोचा पंचायत के बेडाकसाई का निवासी था. घटना के बाद आंनदपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-p-two-taekwondo-players-from-singhbhum-passed-the-national-referee-seminar/">चक्रधरपुर

: प. सिंहभूम के दो ताइक्वांडो खिलाड़ी नेशनल रेफरी सेमिनार में उत्तीर्ण

चालू लाइन में ही मोटर बना रहा था, लगा करंट

घटना को लेकर अनिल की पत्नी पुष्पा टोप्पो ने बताया कि बुधवार की दोपहर घर मे पानी का मोटर चल रहा था. इसी दौरान मोटर चलते चलते पम्प में कुछ खराबी होने के कारण बंद हो गया. जिसके बाद चालू लाइन में ही अनिल मोटर बना रहा था.  जहां दाहिने हाथ में करंट लगने से वह अचेत हो गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिये मनोहरपुर सीएचसी लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें: BIG">https://lagatar.in/ed-reached-harmu-residence-regarding-prem-prakash-will-questioned/">BIG

BREAKING : प्रेम प्रकाश को लेकर हरमू स्थित आवास पहुंची ईडी टीम, होगी पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp