Anandpur : बिंजु पंचायत अंतर्गत चिरूमठा निवासी कलिंदर नायक के बैंक खाता से 29 हजार 9 सौ 97 रुपये अवैध निकासी का मामला सामने आया है. पीड़ित कलिंदर ने इस संबंध में आनंदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है और शिकायत की प्रति जोनल ऑफिस जमशेदपुर व बैंक के पदाधिकारियों को भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसका बैंक ऑफ इंडिया आनंदपुर शाखा में बचत खाता संख्या 595310110006361 संचालित है. जब वह बैंक गया तो तो निकासी की जानकारी हुई. उसके खाते से 26, 27 व 29 अप्रैल को निकासी की गई है. प्रत्येक निकासी 9 हजार 9 सौ 99 रुपये है. जानकारी के अनुसार निकासी की गई राशि आईबीएल के खाते में गई है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3 मुखिया प्रत्याशी ने नाम लिया वापस