Search

आनंदपुर : आपसी विवाद में टांगी के मार कर अधेड़ को किया घायल, अस्पताल में भर्ती

Manoharpur : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंडराउली (पहाड़ टोला) के अशोक नाग (30 वर्ष) को बोड़ेता (बाघझूला टोला) के महावीर सिंह ने टांगी से मारकर घायल कर दिया. घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है. घटना के बाद घायल अशोक को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के बेटे ने बताया कि अशोक आनंदपुर बाजार गया था. वापसी के समय अशोक बोड़ेता के बाघझूला टोला में बैठा था. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-goods-recovered-from-rajnagar-in-theft-by-breaking-the-lock-of-a-locked-house-in-jadugoda/">घाटशिला

: जादूगोड़ा में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी में राजनगर से बरामद हुआ सामान, चार गिरफ्तार
इसी दौरान महावीर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो महावीर ने टांगी से उसके सिर पर हमला कर दिया. हमले में अशोक के सिर के पिछले हिस्से में गहरा जख्म हो गया है. आनंदपुर थाना प्रभारी ललित भगत ने कहा कि घायल को अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पीड़ित पक्ष से अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp