alt="" width="239" height="300" />
अर्जुन रौतिया की फाइल तस्वीर.[/caption] Manoharpur / Anandpur : थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंजु के कम्बा टोली निवासी 35 वर्षीय अर्जुन रौतिया की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात की है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी बिरसमनी रौतिया ने बताया कि शनिवार शाम एक युवक आया और अर्जुन को दुकान से सिगरेट पीने के बहाने से चलने को कहा. अर्जुन के नहीं कहने के बावजूद उसने जिद्द कर उसे अपने साथ ले गया. उस समय एक अन्य युवक घर के बाहर बैठा था. कुछ देर तक जब अर्जुन नहीं आया तो पत्नी घर से बाहर निकली तो दूसरा युवक भी घर के बाहर नहीं था. बिरसमनी रातभर अर्जुन को ढूंढती रही लेकिन उसका पता नहीं चला. रविवार सुबह जब उसकी खोजबीन की गई तो कम्बाटोली से बिंजु स्कूल जाने के कच्चे रास्ते किनारे उसकी लाश मिली. घटनास्थल पर एक खून से सना पत्थर भी मिला. घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर डीएसपी दाऊद किंबो के नेतृत्व में आनंदपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को चक्रधरपुर भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर घटना के पीछे कारणों का पता लगाने में जुट गई है, साथ ही अज्ञात युवकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है.
बिंजु में हुए हत्या के मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. दाऊद किंडो, डीएसपी, मनोहरपुर[caption id="attachment_182045" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="139" /> खून सना पत्थर.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment