Anandpur : आनंदपुर प्रखंड कार्यालय में मुखिया प्रत्याशी के नाम की स्क्रूटनी के बाद शनिवार को प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी गयी. मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने प्रत्याशी के नाम का प्रकाशन किया. आनंदपुर प्रखंड के सात पंचायत में कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इसमें झारबेड़ा पंचायत (एसटी, महिला) की मुखिया माला खलखो का पर्चा जाति प्रमाण पत्र विसंगति के लिए रद्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-nomination-of-five-candidates-for-the-post-of-chief-in-sakrutni-canceled/">मनोहरपुर:
सक्रूटनी में मुखिया पद के पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द जानकारी के अनुसार झारबेड़ा पंचायत से 2 मुखिया प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया था. इसमें 1 प्रत्याशी का पर्चा रद्द हो गया. दूसरी ओर आनंदपुर के बेड़ाकेंदुदा पंचायत (एसटी, अन्य) से 8, रोबकेरा (एसटी, महिला) से 3, हारता (एसटी, महिला) से 4, रुंघीकोचा (एसटी, अन्य) से 6, आनंदपुर (एसटी, महिला) से 4 तथा बिंजु पंचायत (एसटी, अन्य) से 8 प्रत्याशी मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-accused-convicted-in-rape-and-dead-body-recovery-of-five-year-old-girl-in-sidgora/">जमशेदपुर
: सिदगोड़ा में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और शव बरामदगी में आरोपी दोषी करार [wpse_comments_template]
आनंदपुर: दूसरे राज्य का जाति प्रमाण पत्र होने से रद्द हुआ नामांकन

Leave a Comment