Search

आनंदपुर : उच्च मध्य विद्यालय डुमिरता में बाल मेला का आयोजन

Manoharpur : आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमिरता में एस्पायर द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन सूबे की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में जोबा मांझी ने कहा कि सरकार निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करती है. अभिभावक जागरूक होकर प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजें. मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों बाद नामांकन अभियान चलाया जाएगा. नामांकन के साथ विद्यालय में छात्रों ठहराव हो इसे सुनिश्चित करना है. शिक्षा के लिए सरकार प्रत्येक प्रखंड में प्लस टू विद्यालय बने इसका प्रयास कर रही है. उन्होंने विद्यालय के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र को सशक्त करने की बात कही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Anandpur-dumirta-school-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-slapping-on-the-middle-road-the-girl-took-off-the-ghost-of-love/">जमशेदपुर

: बीच सड़क पर थप्पड़ लगाकर युवती ने उतार दिया प्यार का भूत
कहा कि बच्चे को अगर आगे बढ़ना है तो उन्हें शिक्षा और विद्यालय से जोड़ना होगा. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगोली, चित्रांकन, शिल्प कला आदि की प्रदर्शनी लगाई जिसका मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी ने निरीक्षण किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर मुखिया सुनीता मानकी, जयंत जेरोम लकड़ा, जी नरेश, आरबी रमना, रामप्रकाश सिंह, राजेश लागुरी, विजय प्रसाद, प्रसनो सिंहदेव, संजीव गंताइत, खुशबू कुमारी, करुणा तोपनो समेत छात्र, अभिभावक व एस्पायर के कर्मी मौजूद थे. बाल मेला के अवसर पर बच्चों ने बाल विवाह, अंधविश्वास, बाल मजदूरी, पलायन समेत लघु नाटिका की प्रस्तुति की. मंत्री जोबा मांझी ने कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी और शिक्षा से जुड़कर समाज की बुराइयों को दूर करने की बात कही. [wpdiscuz-feedback id="6pwb7n3e2x" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp