alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-by-slapping-on-the-middle-road-the-girl-took-off-the-ghost-of-love/">जमशेदपुर
: बीच सड़क पर थप्पड़ लगाकर युवती ने उतार दिया प्यार का भूत कहा कि बच्चे को अगर आगे बढ़ना है तो उन्हें शिक्षा और विद्यालय से जोड़ना होगा. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगोली, चित्रांकन, शिल्प कला आदि की प्रदर्शनी लगाई जिसका मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी ने निरीक्षण किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर मुखिया सुनीता मानकी, जयंत जेरोम लकड़ा, जी नरेश, आरबी रमना, रामप्रकाश सिंह, राजेश लागुरी, विजय प्रसाद, प्रसनो सिंहदेव, संजीव गंताइत, खुशबू कुमारी, करुणा तोपनो समेत छात्र, अभिभावक व एस्पायर के कर्मी मौजूद थे. बाल मेला के अवसर पर बच्चों ने बाल विवाह, अंधविश्वास, बाल मजदूरी, पलायन समेत लघु नाटिका की प्रस्तुति की. मंत्री जोबा मांझी ने कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी और शिक्षा से जुड़कर समाज की बुराइयों को दूर करने की बात कही. [wpdiscuz-feedback id="6pwb7n3e2x" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment