Search

आनंदपुर: फुटबॉल प्रतियोगिता में महिलाओं में राहुल एंड राहुल और पुरुष में ब्लैक कामांडो टीम बनी विजेता

Manoharpur / Anandpur : प्रखंड के गुड़गांव में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला और पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में राहुल एंड राहुल व पुरुष वर्ग में ब्लैक कमांडो विजेता बने. बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विजय भेंगरा, संजीव गंताइत व अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 16 टीम और महिला वर्ग में 4 टीम ने हिस्सा लिया. गुरुवार को फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में राहुल एंड राहुल ने सरना क्लब गोविंदपुर को 2-0 से शिकस्त दिया. पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला में ब्लैक कामांडो ने नदी किनारे को पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त दी. विजेता और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर जुगल किशोर तिर्की, पतरस खलखो, दिलीप मरांडी, सेंचु तिर्की, लखो तिर्की, मंगरा टोपो, विकास तिर्की, परदेशी मिंज समेत कमिटी के कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp