Anandpur : प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह में न्यू पेंशन स्कीम से जुड़े सरकारी शिक्षक व राज्यकर्मियों की बैठक परमेश्वर महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक म ओल्ड पेंशन स्कीम मांग को लेकर चर्चा की गई तथा 26 जून को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया गया. श्री महतो ने बताया कि पेंशन जयघोष महासम्मेलन में आनंदपुर प्रखंड से अधिक से अधिक सरकारीकर्मी रांची पहुंचे इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-after-29th-in-kolhan-university-the-enrollment-process-of-ug-semester-one-will-start/">चाईबासा
: कोल्हान विवि में 29 के बाद यूजी सेमेस्टर वन की नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू न्यू पेंशन स्कीम से जुड़े सरकारीकर्मी अपने वाहनों पर पोस्टर लगाकर पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. मौके पर कमल मरांडी, अनिल कंडुलना, संदीप उरांव, जॉनसन एक्का, अरुण कुमार महतो, जतरा उरांव, आशा कंडुलना समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-license-of-two-pds-dealers-suspended/">चाईबासा
: दो पीडीएस डीलरों की अनुज्ञप्ति निलंबित [wpse_comments_template]
आनंदपुर: पेंशन जयघोष महासम्मेलन सफल बनाने की बनी रणनीति

Leave a Comment