Search

आनंदपुर : हाई स्कूल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Anandpur (Arvind lohar) : आनंदपुर के हाई स्कूल मैदान परिसर में बुधवार को पंचायत स्तरीय आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन आनंदपुर प्रखंड प्रमुख दिलवर खाखा व प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में मनरेगा, बिजली विभाग, जेसलपीएस, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग समेत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई. साथ ही लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर आवेदन जमा लिया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Anandpur-Apke-Dwar-1.jpg"

alt="" width="1156" height="534" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-meeting-of-the-marwari-sammelan-district-executive-there-was-a-discussion-on-the-expansion-of-the-organization/">जमशेदपुर

: मारवाड़ी सम्मलेन जिला कार्यकरिणी की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
शिविर में लोगों का निबंधन कराया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया. मौके पर उपप्रमुख सुनीता कुमार, मुखिया सुमन देवी, थाना प्रभारी ललित कुमार भगत, विधायक प्रतिनिधि संजीव गंताईक, संसद प्रतिनिधि सन्नी लुगुन, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय कच्छप, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश देहरी, कृषि पदाधिकारी अमरनाथ नायक, छितिज ओड़िया, जीतेन्द्र बोदरा, जेई राकेश बोबोंगा समेत काफी संख्या में प्रखंड कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp