Search

आनंदपुर: सदबमड़ी चीरूमाठा सिमान गांव में आसमानी बिजली गिरने से युवक की मौत

Manoharpur (Ajay Singh): आनंदपुर थाना क्षेत्र के सदबमड़ी चिरुमाठा सिमान गांव में बुधवार शाम आसमानी बिजली की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक देवानंद नायक चरवाहे की मौत हो गई है. युवक की उसकी बड़ी मां चिरुमाठा गांव की 40 वर्षीय कनक गाजी भी घायल हो गईं हैं. घटना के बारे घायल महिला ने बताया कि देवानंद और वह पास के खेतों में अपने मवेशीयों को चरा रही थी. तभी ज़ोरदार आसमानी बिजली गिरी. इसे भी पढ़ें: विधायक">https://lagatar.in/constitutional-process-proceeding-on-my-input-in-mla-cash-case-jaimangal/">विधायक

कैश कांड में मेरे इनपुट पर ही आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया : जयमंगल

स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्‍पताल लाया गया

[caption id="attachment_378541" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/03aug8a.jpg"

alt="" width="300" height="183" /> इलाजरत महिला.[/caption] महिला ने बताया कि आसमानी बिजली की जद में आने से दोनों ही घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिये दोनों पीड़ितों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां स्थानीय चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार ने देवानंद नायक को मृत घोषित कर दिया. घायल महिला कनक गाजी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें:रूपा">https://lagatar.in/cm-spoke-to-roopa-and-labli-said-not-only-jharkhand-is-proud-of-you-the-country-is-also-proud/">रूपा

और लबली से सीएम ने की बात, बोले- आप पर झारखंड ही नहीं देश को भी गर्व
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp