Patna : मोकामा के पूर्व विधायक और चर्चित बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह उर्फ छोटे सरकार ने एक बार फिर मोकामा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पहले उन्होंने खुली जीप में रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में वाहन और समर्थकों का काफिला उनके साथ चलता नजर आया.
गौरतलब है कि अनंत सिंह ने 2020 में मोकामा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. लेकिन 2022 में एके-47 मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी. इसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
हालांकि 2024 में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हुए, तो अनंत सिंह और उनका परिवार भी इसमें शामिल हो गया. अब अनंत सिंह एक बार फिर जदयू के टिकट से इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
सुपौल से बिजेंद्र यादव ने भरा नामांकन
उधर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी सुपौल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने जनता को प्रणाम किया और आशीर्वाद की अपील की.
सीट शेयरिंग विवाद पर साधी चुप्पी
जब पत्रकारों ने बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल पूछा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उस पर बाद में बात करेंगे, फिलहाल इन सवालों को रहने दीजिए.
---
अगर आप चाहें तो इसी खबर को सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट फॉर्मेट या ब्रेकिंग न्यूज़ स्टाइल में भी तैयार किया जा सकता है।
Leave a Comment