alt="" width="600" height="400" /> अनन्या पांडे ने भी किया सुहाना को विश :सुहाना के बर्थडे पर उनकी बेस्ट फ्रेंड्स भी उन्हें विश करने से पीछे नहीं हटीं.अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर ने सुहाना को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी. अनन्या पांडे ने अपनी और सुहाना की एक पुरानी प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ शाहरुख के छोटे बेटे अबराम और शनाया कपूर भी नजर आ रहे हैं. अनन्या ने कैप्शन में सुहाना को `सुजी पाई` कहकर बुलाया और लिखा कि दुनिया में कोई और सुहाना जैसा नहीं है
alt="" width="600" height="400" /> नव्या-शनाया की बर्थडे विश भी रही खास : वहीं नव्या नवेली नंदा ने भी सुहाना के साथ अपनी एक क्लासी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ‘सबसे खास’ बताया. नव्या का यह पोस्ट भी काफी वायरल हो रहा है और दोनों की बॉन्डिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शनाया कपूर ने भी अपनी ‘सिस्टर’ सुहाना को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी. शनाया और सुहाना की दोस्ती बचपन से ही गहरी रही है और उनका रिश्ता अक्सर सोशल मीडिया पर भी नजर आता है.
alt="" width="600" height="400" /> द आर्चीज’ में नजर आ चुकीं सुहाना : अगर काम की बात करें तो सुहाना खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है .यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी और इसमें सुहाना ने वेरोनिका का किरदार निभाया था. उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी और इंडस्ट्री में उनकी पारी की अच्छी शुरुआत मानी जा रही है फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं सुहाना : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट ‘किंग’ में नजर आ सकती हैं, जिसमें उनके पिता शाहरुख खान भी अहम भूमिका में होंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा और कई दूसरे दिग्गज सितारे भी नजर आएंगे.यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म मानी जा रही है, जो 2000 की फिल्म ‘बिच्छू’ और फ्रेंच फिल्म ‘लियोन द प्रोफेशनल’ से प्रेरित बताई जा रही है