Lagatar desk : कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है, लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म एक विवाद में घिरती नजर आ रही है.फिल्म में शामिल मशहूर गाने ‘सात समंदर पार’ के रिमिक्स वर्जन को लेकर अब ओरिजिनल गीतकार आनंद बख्शी के बेटे ने आपत्ति जताई है.फिल्म में ‘सात समंदर पार’ को नए अंदाज में पेश किया गया है, जिसमें कुछ बोल बदले गए हैं. इसी बदलाव और उससे जुड़े क्रेडिट को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.
क्रेडिट को लेकर नाराज हुए आनंद बख्शी के बेटे
दिग्गज गीतकार आनंद बख्शी के बेटे राकेश आनंद बख्शी ने इस रिमिक्स गाने के क्रेडिट पर नाराजगी जाहिर की है. ओरिजिनल ‘सात समंदर पार’ गाना विजू शाह द्वारा कंपोज किया गया था, जिसे साधना सरगम और उदित नारायण ने गाया था और इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे.
हालांकि, फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के रिमिक्स वर्जन के क्रेडिट में लिरिक्स के लिए आनंद बख्शी और करण नवाणी दोनों के नाम दिए गए हैं. इसी बात पर राकेश आनंद बख्शी ने सवाल उठाए हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जताई आपत्ति
राकेश आनंद बख्शी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि किसी ओरिजिनल गाने के लिरिक्स में एक-दो लाइन जोड़ने के आधार पर किसी को को-लिरिसिस्ट का क्रेडिट नहीं दिया जाना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे म्यूजिक के मामले में ‘ओरिजिनल’ और ‘एडिशनल’ क्रेडिट दिया जाता है, वैसे ही लिरिक्स के साथ भी किया जा सकता है.उन्होंने मेकर्स से गाने के क्रेडिट में सुधार की मांग की है और मौजूदा क्रेडिट फॉर्मेट पर सवाल उठाए हैं, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
फिल्म में दिखेगा ‘सात समंदर पार’ का नया अंदाज
‘सात समंदर पार’ के इस रिमिक्स वर्जन को करण नवाणी ने अपनी आवाज दी है. गाने में कार्तिक आर्यन डांस ग्रुप के साथ थिरकते नजर आते हैं. यह गाना फिल्म का एक अहम हिस्सा है, जिसे दर्शक सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान ने किया है और यह 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या गाने के क्रेडिट में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment