Search

भांजे रिवर के साथ खेलती नजर आईं अनन्या पांडे, शेयर की तस्वीरें

Lagatar desk : एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती हैं.हाल ही में उन्होंने अपने नन्हे भांजे रिवर के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बीते दिन अनन्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बेबी रिवर को सिपर से जूस पिलाती नजर आ रही हैं.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-4-32.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   वीडियो में अनन्या का प्यार साफ नजर आ रहा है, और वह अपनी `मौसी वाली ड्यूटी` बड़े ही प्यार से निभा रही हैं.इसके साथ ही अनन्या ने रिवर की एक और तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा- क्या मैं इसे काट सकती हूं.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-5-33.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   अनन्या की बहन अलाना के बेटे हैं रिवर : मौसी-भांजे की क्यूट तस्वीरें और बॉन्डिंग देख यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, `दोनों की तस्वीरें देख फैसला कर पाना मुश्किल है कि कौन ज्यादा क्यूट है.एक यूजर ने लिखा, `ये प्यारी मौसी हैं`. अपको बता दें कि रिवर अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे के बेटे हैं. अलाना ने जून 2024 में रिवर को जन्म दिया. अनन्या पांडे अक्सर रिवर के साथ प्यारी फोटोज शेयर करती हैं  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp