alt="" width="272" height="181" /> अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर `सैयारा` के ऐलान की पोस्ट साझा करते हुए अपने भाई अहान पांडे का फिल्म इंडस्ट्री में स्वागत किया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा, फिल्मों में आपका स्वागत है, मेरे भाई अहान पांडे. उन्होंने इस संदेश के साथ लाल दिल और हाथ जोड़ने वाले इमोजी समेत कई प्यारे इमोजी भी जोड़ मोहित सूरी करेंगे फिल्म का निर्देशन : यशराज फिल्म्स ने आज ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अहान पांडे की डेब्यू फिल्म की घोषणा की है.मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. यह रोमांटिक फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत और अक्षय विधानी द्वारा निर्मित है. ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए मोहित सूरी पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/DIu_bERP2L0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> आपको बता दे की अहान पांडे चिक्की पांडे के (छोटे भाई) और डीन पांडे के बेटे हैं. उन्हें अक्सर अनन्या पांडे, सुहाना खान, आर्यन खान और शनाया कपूर के साथ देखा जाता है. उनकी बहन अलाना पांडे एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
Leave a Comment