Search

रांची : जेनेटिक हॉस्पिटल में खूंटी की महिला को बनाया 15 दिनों से बंधक, CID ने कराया मुक्त

Ranchi: खूंटी की रहने वाली एक महिला को 15 दिनों से बनाकर रखा गया था. महिला को बरियातू के पानी टंकी के पास स्थित जेनेटिक हॉस्पिटल में बंधक बनाकर रखा गया था. महिला के पति का आरोप था कि अस्पताल का बकाया पैसा नहीं देने पर उनकी पत्नी को घर नहीं जाने दिया जा रहा है. महिला के पति ने इसकी शिकायत सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता से की. उसके बाद सीआईडी की एक टीम और सदर थाना की एक टीम अस्पताल पहुंची और महिला को वहां से मुक्त कराया. महिला को घर भेज दिया गया है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानते हुए मामला दर्ज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/golden-opportunity-for-the-youth-of-ranchi-district-to-join-the-army-army-recruitment-rally-from-27th-july-to-10th-august/">रांची

के युवाओं को सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर, 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली

रिम्स की जगह प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया था

महिला गर्भवती थी, उसे बीते 28 मई को ऑटो वाले ने रिम्स की जगह प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया था. पिछले 15 दिनों से महिला का न इलाज चल रहा था और न ही महिला को वहां खाना दिया जा रहा था. जिसके बाद सीआईडी से शिकायत की गई. सीआईडी की टीम ने गुरुवार को महिला को मुक्त कराया. इसे भी पढ़ें - ऑटो-टोटो">https://lagatar.in/conduct-intensive-checking-campaign-against-auto-rickshaws-and-two-wheelers-hazaribagh-sp/">ऑटो-टोटो

व दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलायें : हजारीबाग एसपी
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp