Ranchi: राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थम में बोलते हुए झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू की जबान फिसल गई. इसपर भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने कड़ी आपत्ति जताई. नीरा यादव ने कहा कि सदन में 12 महिला सदस्य हैं. सभी स्वाभिमान के साथ जीना चाहते हैं. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा. हेमलाल मुर्मू इस पर माफी मांगे. स्पीकर ने कहा कि कभी-कभी बोलते समय स्लीप ऑफ टंग हो जाता है. बाबूलाल ने कहा कि कोई भी सदस्य अपशब्द का प्रयोग न करें, इसका ख्याल रखना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें –राज्य में किसी को भी भूखे मरने नहीं दिया जाएगाः हेमलाल मुर्मू
Leave a Reply