Hazaribagh : हजारीबाग में सड़कों पर लग रहे जाम को देखते हुए राजद जिलाध्यक्ष संजर मलिक खुद को नहीं रोक पाए. राजद के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी तथा शांति समिति सदस्य संजर मलिक हाथों में बांस के रुल के साथ ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में सड़क पर उतर गए. इंद्रपुरी के तीन मुहान पर घंटों पसीना बहाया और लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि आए दिन इंद्रपुरी चौक, कल्लू चौक, गुरुगोविंद सिंह रोड, जिला स्कूल चौक, रवींद्र पथ, बंशीलाल चौक आदि पर जाम लगता रहता है. लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. ऑटो-टोटो का कोई रूट निर्धारण नहीं है. ट्रैफिक पुलिस भी बस फाइन काटने में मस्त रहती है. ऐसे में आम अवाम की परेशानियों को देखते हुए वह जाम खत्म कराने के लिए खुद को रोक नहीं पाए.

बड़कागांव मुख्य मार्ग पर भी दो घंटे लगा रहा जाम
बड़कागांव प्रखंड के मुख्य चौक हजारीबाग-केरेडारी रोड पर बुधवार को दो घंटे जाम लगा रहा. पिछले दो वर्षों से ग्रामीण जाम से मुक्ति की मांग कर रहे हैं. कई बार सड़क जाम में इलाज के लिए हजारीबाग ले जा रही एंबुलेंस भी फंसी है. समाजसेवी डॉ. बालेश्वर महतो ने कहा कि बार-बार हो रही सड़क जाम से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार इस पर ध्यान दे. वहीं मनोज गुप्ता एवं बड़कागांव मध्य पंचायत के पंसस रितेश ठाकुर ने कहा कि सरकार को बाईपास रोड बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि बार-बार हो रही सड़क जाम से लोगों को निजात मिल सके.

इसे भी पढ़ें : रांची पहुंचे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें

