Ranchi : पहाड़ी मंदिर के पास श्रीतिरुपति बालाजी मंदिर में शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में भूदेवी की अवतार भगवती अंडाल देवी की जयंती मनाई गई. भगवान श्रीतिरुपति बालाजी एवं उनकी पटरानी श्रीश्रीदेवी लक्ष्मीजी एवं श्रीभूमिदेवी लक्ष्मीजी प्रतिष्ठापित कर सभी मूर्तियों का दूध, दही, हल्दी ,चंदन, मधु, नारियल पानी एवं गंगाजल से महाभिषेक हुआ. फिर रजनीगंधा और गुलाब पुष्प के मालाओं से सुशोभित किया गया. इसके पश्चात कपूर से महाआरती की गई. इस अवसर पर महाभिषेक यजमान आशीष अश्विका अग्रवाल ने किया. खिचड़ी महाप्रसाद निवेदन अमिताभ संदीप खेतान ने किया. अर्चक सत्यनारायण गौतम गोपेश आचार्य और नारायण दास ने पूजनादि अनुष्ठान संपन्न कराया. पूजा में रामअवतार नारसरिया, राजेश सुल्तानिया, प्रदीप नारसरिया, अनूप अग्रवाल, गौरीशंकर साबू, जगमोहन नारसरिया, सुशील लोहिया, रंजन सिंह, शम्भू नाथ पोद्दार, प्रभाष मित्तल समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसे भी पढ़ें – डीएवी">https://lagatar.in/formation-of-student-council-in-dav-hehal-principal-said-selfless-work-is-worship/">डीएवी
हेहल में विद्यार्थी परिषद का गठन, प्राचार्य बोले- निष्काम भाव से किया गया कर्म ही पूजा है [wpse_comments_template]
श्रद्धा भक्ति से मनाई गई अंडाल देवी की जयंती

Leave a Comment