Search

आंध्र प्रदेश : केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 6 मजदूरों की मौत, 4 लोग बिहार के रहने वाले

Lagatar Desk :आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी. आग फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी है. हादसे में 6 मजदूर की मौत हो गई है. हादसे में मरने वाले 6 लोगों में से 4 लोग बिहार के बताये जा रहे है.बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गयी. आग की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी. हादसे में मारे गए बिहार के सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है. 4 मजदूर बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले है. इसे भी पढ़ें - PNG">https://lagatar.in/png-costlier-by-rs-4-point-25-and-cng-by-rs-2-point-50-increased-by-rs-11-point-60-in-14-days/">PNG

4.25 और CNG 2.50 रुपये हुई महंगी, 14 दिनों में 11.60 रुपये बढ़े दाम

हादसे की वजह एसिड का लीक होना है 

लोगों ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पहले तेज धमाका हुआ. . हादसे की वजह एसिड का लीक होना बताया जा रहा है. फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिससे कई मजदूर घायल हो गये , जबकि 6 की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बिहार के सभी मजदूरों की पहचान कर ली गई है. ये सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं. हादसे में मारे गए बिहार के 4 मजदूरों में कारु रविदास (गांव नरसंडा, नालंदा), मनोज कुमार (गांव रामसन, नालंदा), सुवास रविदास (गांव नरसंडा, नालंदा) और हबदास रविदास (गांव बसनीमा नालंदा) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जब फैक्ट्री में हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में लोग काम कर रहे थे. इसे भी पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-said-on-inflation-from-pulses-to-medicine-it-is-expensive-only-if-it-is-cheap-then-know/">महंगाई

पर बोले तेजप्रताप यादव, दाल से लेकर दवा तक हुई महंगी, केवल सस्ती है तो जान…!

12 लोग घायल हो गये है 

समाचार एजेंसी ANI को पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनोमिथाइल के रिसाव के चलते आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए हैं. यह फैक्ट्री एलुरु के अक्किरेड्डीगुडम में स्थित है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-14-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 APR।।स्लीपर सेल ने की लोहरदगा में हिंसा!।।विशेष सत्र बुलाएगी हेमंत सरकार।।सुबह 6 से 12 बजे तक होंगे स्कूल।।त्रिकूट के देवदूतों से PM ने की बात।।ममता को झटका।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp